Tuesday 8 November 2016

हिंदी शायरियां

‬: तू मोहब्बत है मेरी इसीलिए दूर है मुझसे…
अगर जिद होती तो शाम तक बाहों में होती

“सबके कर्ज़े चुका दूं मरने से पहले, ऐसी मेरी नियतं हैं,मौंत से पहले तूं भी बता दे ज़िन्दगी, तेरी क्या किंमत हैं.”


मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ……!!!!

बेवफ़ा शायरी

तोड़ो न तुम आईने चेहरे हजार दिखेंगे...

अभी तो हम सिर्फ एक है, फिर बेशुमार दिखेंगे...

जिंदगी और ख़्याल ।।

लम्हों की खुली किताब हैं ज़िन्दगी ….
ख्यालों और सांसों का हिसाब हैं ज़िन्दगी …
. कुछ ज़रूरतें पूरी ,कुछ ख्वाहिशें अधूरी …
.. इन्ही सवालों केजवाब हैं ज़िन्दगी

#आदित्य प्रताप सिंह।।।

बड़ी कश्मकश है मौला,
थोड़ी रहमत कर दे....
.
.
.
या तो ख्वाब न दिखा,
या उसे मुकम्मल कर दे!

लोग और मतलब

लोग अपने भी अनजान से हो गये
हम तो घर में ही मेहमान से हो गये

रोज़ ऊपर से नीचे इधर से उधर
एक बेकार सामान से हो गये

उम्र भर जिनको तकलीफ होने ना दी
वो भी हमसे परेशान से हो गये

तेज़ रफ़्तार से हम नहीं चल सके
अब कदम अपने बेजान से हो गये

Saturday 5 November 2016

DARD SHAYARI HINDI FONT SHAYRI

 अमीर के घर पे बैठा कौवा भी सबको मोर लगता है,
और गरीब का बच्चा जब भूखा हो तो सबको चोर लगता है !!

HINDI LOVE SHAYARI DARD SHAYARI HEARTBROKEN SHAYARI TWO LINER

अगर शक है मेरी मोहब्बत पे तो दो चार गवाह बुला लो,

हम आज, अभी, सबके सामने, ये जिन्दगी तेरे नाम करते है
 TAGS:

जान बुझकर दिल तोड़ते है वो लोग,

जान बुझकर दिल तोड़ते है वो लोग,


जिसे पता होता है की ये दिल उसका गुलाम है...!!
_______________________________________

Sad Shayari, Sukun apne dilka Category: Dard Shayari, Heart Touching Shayari, Hindi Shayari, Sad Shayari

थोड़ी सी खुद्दारी भी लाज़मी थी...
उसने हाथ छुड़ाया,मैंने छोड़ दिया...❗

Sad Shayari, Kashish toh bahut hai Category: Dard Shayari, Heart Touching Shayari, Hindi Shayari, Sad Shayari

फिजुल की बात मत करो मारे जाओगे
कफ़न में लपेटकर बोलो वारे जाओगे
तूफ़ाँ से कश्ती तो निकाल लाये हो
मगर दलदल का क्या करोगे जब किनारे जाओगे ||

Sad Shayari, Gujarish hamari Category: Bewafa Shayari, Dard Shayari, Heart Touching Shayari, Sad Shayari, Yaad Shayari

गुजारिश हमारी वह मान न सके,
मज़बूरी हमारी वह जान न सके,
कहते हैं मरने के बाद भी याद रखेंगे,
जीते जी जो हमें पहचान न सके.
Gujarish hamari woh maan na sake,
Majburi hamari woh jaan na sake,
Kehte hain marne ke baad bhi yaad rakhenge,
Jeete ji jo hame pehchan na sake.

YAD SHAYRI MISS YOU SHAYARI

‼‼ तुम याद न कर के भी इतने अच्छे लगते हो.....


ख़ुदा जाने तुम याद करते तो क्या होता.......!!

DARD SHAHYARI HINDI FONT SHAYRI

दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे!

Dil se roye magar honto se muskura beithe,
yunhi hum kisi se wafa nibha beithe,
wo hame ek lamha na de paye apne pyar ka,
aur hum unke liye apni zindagi gawa beithe.

Dard Shayari in Hindi


 Font, Hindi Dard Shayari, New Dard Shayari 2017, Best Dard Shayari for Whatsapp Facebook, Shayari for Dard, Shayari on Dard, Sad Shayari, Latest Dard Shayri, Miss You Shayari, Heart Break Shayari, Bewafa Shayari, True Love Shayari, Yaad Shayari.
हसरतों को भी 
इम्तिहानों की गलियों से गुज़रना पड़ता है

कहानी सब की एक है... 
किसी ने बयां कर दी और कोई ख़ामोश रहा ।

हसरतों को भी इम्तिहानों की गलियों से गुज़रना पड़ता है

हसरतों को भी
इम्तिहानों की गलियों से गुज़रना पड़ता है

कहानी सब की एक है...
किसी ने बयां कर दी और कोई ख़ामोश रहा ।

HINDI TWO LINER SHAYARI

फिजुल की बात मत करो मारे जाओगे
कफ़न में लपेटकर बोलो वारे जाओगे
तूफ़ाँ से कश्ती तो निकाल लाये हो
मगर दलदल का क्या करोगे जब किनारे जाओगे

HINDI LOVE SHAYARI HEARTBROKEN TWO LINER

" टूट कर भी कम्बख्त धड़कता रहता है.
..मैने इस दुनिया मैं दिल सा कोई वफादार नहीं देखा.."

HINDI SHAYARI

गुजारिश है कि तुम !
मेरे अल्फ़ाज में कुछ इस तरह रहना ,
ऐ इश्क !!
दिलों को जोड़ने का मै ,
फनकार कहलाऊँ

खूब मनाई दीवाली क्या खूब पटाखे फोड़े हैं

खूब मनाई दीवाली क्या खूब पटाखे फोड़े हैं
आठ फ़रिश्ते धरती से सीधे जन्नत को छोड़े हैं
जेल का दाना पानी खाकर जो अक्सर इतराते थे
संविधान को कोस कोस मस्ती में नाचे जाते थे
खाकी को गाली देते थे तुम कुछ ना कर पाओगे
बस हमको बिरयानी देते देते ही मर जाओगे
खाकी ने दिखलाया दम और नया सवेरा कर डाला
कतरा कतरा आतंकी का बारूदों से भर डाला
अंधकार को दूर भगाने नयी पहल कर डाली है
दीवाली के अगले ही दिन चहल पहल कर डाली है
कुछ लोगों ने इसको फिर से जल्दी ही एक मोड़ दिया
वोटों की खातिर लाशों को फिर मज़हब से जोड़ दिया
आतंकी से हमदर्दी की फिर आवाज़े आती हैं
अंधकार के हक़ में लड़ने काली रातें आती हैं
कुछ कहते है गुंडागर्दी कुछ कहते मनमर्जी है
कुछ को फिर से पीड़ा है कि ये मुठभेड़ भी फर्जी है
कुछ लोगों को आठ वोट की कमी दिखाई देती है
कुछ की आँखों में मज़हब की नमी दिखाई देती है
कुछ चैनल के पत्रकार का पत्थर दिल भी पिघल गया
कैसे कोई अंधकार को इतनी जल्दी निगल गया
अपना भी एक दीप बुझ गया अंधकार से लड़ने में
लेकिन कोई कमी नहीं की उनके आगे अड़ने में
असली है मुठभेड़ अगर तो नमन हज़ारों है खाकी
नकली भी है तो उनको निपटाओ जितने हैं बाकी.

Friday 28 October 2016

थोड़ी भी मेहनत कर लेता ..


थोड़ी भी मेहनत कर लेता ..
मिल जाती मंजिल तेरी ।
भाग्य सहारे खड़ा न होता,
सज जाती दुनिया तेरी ।।
फिर न कह पाता कोई,
ये इंसान अकर्ता है ।
किस्मत-किस्मत कर कर के,
कुछ भी करने से डरता है ।।
जो तुम करते हो जीवन में ... उसका असर तो पड़ता है ,
भाग्य सहारे चलने वाला ,
गिरता पड़ता मरता है || कारगुजारियों की महफ़िल से , हर इंसान तो डरता है ! हार हार के जो न हारा
वही यथार्थ निडरता है !!
कर्म-उदय बस कर ले तू
भाग्य-उदय हो जाएगा ! गर कुछ कर डाला तूने , जग वाकिफ हो जाएगा !! अरे ! जूठे पत्तल की आशा में
कुत्ता भी बैठा रहता हैं ,
गर तू रोया किस्मत का रोना, फिर अंतर न रह जाएगा ! सर्वस्व रखा हाथ में तेरे, कर्म करो और कर डालो !
बोलो मैं हूँ आशावादी ,
सुन लो ए दुनिया वालों !!
पलट पलट कर मत देखो वरना पलटे रह जाओगे ! जब सब खो जाएगा हाथों से बैठे बैठे पछताओगे !!

भाग्य के पीछे जो है भागा,
वो सबसे बड़ा अभागा है ! जितनी भी यहाँ हस्ती हुईं, खुद से जीवन तागा है!! गर ठान लो तुम अपने मन में, की संघर्ष तो करना है !

फिर न हो मुश्किल कुछ भी ,
नाम तो रोशन करना है !!
मक्कारो का है हथियार, भाग्य तो इक सहारा है! वरना बापू-अन्ना ने, खुद से जीवन तारा है !
गर सोच लिया होता वीरो ने ,
किस्मत मात्रा सहारा है !
तो आज ये भारत न होता,
जो हम सबको प्यारा है !! ए किस्मत पर रोने वालों, कर से तो कुछ कर्म करो ! खुद से तो न ही सही. उन्हें देखकर शर्म करो !!

अरे इक हार से हार कर
क्यों बना हुआ बेचारा है ? दुबारा जतन किये बिन बोले भाग्य ने चाटा मारा है!! कर दुनिया को तू रोशन , खुद रोशन हो जाएगा ! बस नेक काम तू करता जा
फिर विद्वान कहाएगा !!
काम क्रोध लोभ और माया
पीछे छूट तो जाएगा !
बस एक छोटी सी ज्योति तू संग अपने ले जाएगा !! फिर तू क्यों बेचैन हो होकर इन सब के पीछे मरता है ! ये काया भी तेरी न है

फिर भी भागा फिरता है !!
अरे ! जब तू छोड़ेगा दुनिया को,
चंद चक्षु नाम हो जाएगे !
चंद दिनों की बात है यारा फिर सब अपने में खो जाएगें !! गर मारने के बाद तुझे रहना है दुनिया में कायम! तो नेक काम ऐसा कर जा तू याद रखे तुझको हर तन मन !!

जीवन रूपी भवसागर से ,
जो भी पर हो पाएगा !
'आदित्य' भांति चमकेगा वो
जगनायक कहलाएगा !!

Monday 3 October 2016

फ़क़त जो आते हो मेरे ख्वाबो में

फ़क़त जो आते हो मेरे ख्वाबो में शिरकत करने ,
 आ सकूं मैं भी तेरे ख्वाबों में ऐसी इजाजत दे दो ।

 यूँ छुपकर मुझसे तेरा मुस्कुराना वाज़िब तो नही ,
 तेरा न होकर भी तुझे पा सकूँ ,ऐसी बगावत कर दो ।
 मेरे होंठों पर अपने होंठों की नज़ाकत दे दो
 है बस इतनी सी आरज़ू मेरी, मुझे सिर्फ इज़ाज़त दे दो।।

 तुम्हें पाने के सारे ढंग अपना चुका हूँ मैं
 हो जाओ हासिल खुद ही, कोई ऐसी इबादत दे दो।।

 इश्क़ में नाकामियों के किस्से हज़ार है यहाँ
 मर कर भी जी जाऊँ मैं, मुझे कुछ ऐसी शहादत दे दो।। 

इश्क़ को सदा से ही गुनाह मानता है ये ज़माना
 मैं छू लु तुम्हें अहसासों से, मुझे ऐसी शराफ़त दे दो।।

 कुछ न कर सको तो, फ़क़त इतना ही कर दो
 मैं भूल जाऊँ तुम्हें, मुझे बस अपनी ये आदत दे दो।।

कैद कर रखा है तूने मुझे, मेरे खुद के भीतर 
लो कर दो मुझे मुझी से आजाद ,अब जमानत तो दे दो।
एक नज़र में बेघर कर देना दिल को मेरे इस जिस्म से, 
कहर कैसे ढाती हो ये शरारत तो दे दो। 

पलकें उठा कर नया आशियाँ बना देना तेरा,
पलकें झुका कयामत ढा जाना तेरा
बस इन्ही भीगी पलकों की प्रिये नजाकत तो दे दो।
ये वाह वाही मेरी कलम को जो दुनिया से मिली सब बेकार है , 
लिख सकूँ तुझे बेफिकर होकर , कुछ ऐसी हिमाकत दे दो । 

तारीख: 02.07.2016 आदित्य प्रताप सिंह‬

ROMANTIC HINDI SHAYARI

छुआ था मुद्दतों पहले तुम्हारी सांस ने उस दिन...
हमारे ज़िस्म की रंगत अभी तक जाफरानी है.....
कुछ ऐसी तेरी-मेरी ,पूरी मगर अधूरी कहानी है ।।
ये उन्ही लम्हों की रवानी है , मेरी रूह तेरे कुरवत में दीवानी है ।।

#aps #HINDISHAYARI #HINDIPOEM #ONELINER #ROMANTIC

HINDI SHAYARI

मत कर इतना गुरूर अपनी इस अथाहता पर समन्दर ..!
 तेरी एक बूँद भी मेरे लबों के काबिल नहीं ।। 

#आदित्य #ONELINER #HINDISHAYRI #SADSHAYARI 

SURGICAL STRIKE POEM



मेरे लोगो पर जहर भरने का तूने जो काम किया होगा ,

मेरा संतरी ही बताएगा फिर तेरे कौम का अंजाम क्या होगा ।।

 #aps #kASHMIR #PAKISTAN #INDIA #URIATTACK #INDIANARMY #SURGICALSTRIKE

oNE lINER lOVE POEM SHAYRI HINDI

उस पार आने का वादा तो मेरा ही है .
 ये सांस रुक रही है ,लहरों से हार के ।।
 तेरा प्यार पाने का इरादा तो मेरा भी है..
 पर काश-काश हो चुके हैं इस पतवार के ।।

काश-काश =टुकड़े-टुकड़े
#आदित्य

#देश_70_का_होया_है

#देश_70_का_होया_है


अखबारों के पन्नो में देखा,
चतुर्थ स्तम्भ कितना रोया है ,
अब तो ख़ुशी मना रे पगले ,
देश 70 का होया है ।।
आजादी संग 'चैन' मिला है ,
इन सफ़ेदपोश कौवाओं को !
गर इस देश का 'सच' देखना है ,
देखो जाकर गांवों को !
गज भर घाटी के लालच में ,
तिरंगा लाल जो होया है !
अब तो ख़ुशी मना रे पगले,
देश जो 70 का होया है ।।
आज़ादी से अब तक में,
बीज 'महाशक्ति' का बोया है !
अब तो ख़ुशी मना रे पगले ,
देश 70 का होया है ।।
'आजादी' तो मिली हुई है ,
मगर कागजी बातों में!
तभी तिरंगा बिकते देखा,
नन्हे नन्हे हाथो में !
जनहित के सब 'वादे' पड़े हैं ,
कब से बंद किताबों में ,
'
जिम्मेदार' भूख मिटाने वाले,
सारे लगे 'हिसाबों' में !
देख जवां होकर भी,
देश मेरा तो सोया है !
अब तो ख़ुशी मना रे पगले,
देश 70 का होया है ।।
मेरा देश है बहुत बलवान ,
सोये तब तक सोने दे !
'
तिरंगा' बेचकर पेट भरने की ,
बातें होती हैं ? होने दे !
कागजों में तो बढ़ रही 'जीडीपी',
किसान रो रहे ,रोने दे !
'
राजनीति' के गलियारे में,
नित दुर्घटनाये होने दे !
देश जगाने की हठ में तू ,
क्यूँ बेतहाशा रोया है ?
अब तो ख़ुशी मना रे पगले,
देश 70 का होया है !
गर देश मेरा कहीं अपनी औकात पे गया ,
तो जग 'सीधा' हो जाएगा !!
'
पाक-चीन' चुप हो जाएंगे ,
'
अमरीका' रो जाएगा !
'
राजनीती' से शर्मशार हो गया ,
'
जन-गण-मन' भी रोया है !
पर तू तो ख़ुशी मना रे पगले,
देश 70 का होया है !
राष्ट्रगान, राष्ट्रध्वज पर भी,
बहस हो रही टीवी पर !
बाकि किसी को क्या 'लेना-देना'
की क्या गुजर रही 'श्रमजीवी' पर !
'
भारत माता की जय' के नारे में भी,
धर्मवाद जो पिरोया है !
राजदीप, बरखा जैसे पत्रकारों ने ,
राष्ट्रवाद भी खोया है !
पर तू तो ख़ुशी मना रे पगले,
देश जो 70 का होया है ।।