Tuesday, 21 March 2017

.... कि लोकतंत्र के डंके पे, मारो ऐसी चोट । poem on up election, poem on Yogi adityanath, hindi kavita on up chunav

कैसे बीतेंगे आने वाले पाँच बरस,
यह तय करेगा आपका एक वोट,
फिर ना कोई सोए भूखा,
....... कि लोकतंत्र के डंके पे, मारो ऐसी चोट ।

अब ना हो ऐसे चीर हरण,
ना शीश कटें जवानों के,
हर खेत में लहके धानी चुनर,...
ना लटके धड़ किसानों के ।
....... कि लोकतंत्र के डंके पे, मारो ऐसी चोट ।   

No comments:

Post a Comment